गंगोत्री नेशनल हाईवे NH94 चंबा धराशु मोटरमार्ग में तहसील कंडिसौड़ के कोटी गाड़ के समीप एक बोलेरो वाहन के गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
बताया जा रहा है कि वाहन में सवार तीर्थयात्री पश्चिम बंगाल के थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन उत्तराखंड का ही है। खाई में गिरने के दौरान वाहन में आग लग गई थी। जिस कारण शव बुरी तर से झुलसे हुए हैं। ऐसे में उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया गया है।