नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एनके जोशी ने फ्लोरा ऑफ बेतालघाट ,नैनीताल वेस्टर्न हिमालय पुस्तक का विमोचन किया। बेतालघाट नैनीताल के पुस्पीय पौधो के इस फ्लोरा को डीएसबी परिसर वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉक्टर नवीन चंद्र पांडेय ,डॉक्टर जीसी जोशी पूर्व वैज्ञानिक थापला रानीखेत ,स्वर्गीय प्रो.यशपाल सिंह पांगती , प्रो. ललित तिवारी ,डॉक्टर जीवन जलाल, बीएस आई हावड़ा द्वारा लिखा गया है । 732 पेज की इस पुस्तक में 1200प्रजातियो को संकलित है जो 140कुल तथा 769 वंश अवृत्तबीजी है तथा 16 प्रजातिया अनावृत्वीजी के है ।पुस्तक में 480 पौधो के चित्र तथा उनकी कुंजी ,वानस्पतिक नाम ,इंग्लिश नेम ,हिंदी नाम तथा वितरण दिया गया है। फ्लोरा को कॉर्वेटी प्रेस गाजियाबाद द्वारा प्रकाशित किया गया है तथा दाम 5995 रुपया रखा गया है। फ्लोरा में ट्रॉपिकोस , पीओ, आई पी एन आई ,आई एल डी आई एस के मुताबिक अपडेट किया गया है।
फ्लारिस्टिक डायवर्सिटी के साथ 680 पौधो की एथनोबोटेनिकल महत्ता भी पुस्तक में दी गई है।20 प्रजातियां कैंप रिपोर्ट के अनुसार जिसमें पत्थर चट्टा ,अग्नेयू , मालकंदिनी ,सामिया ,काली मूसली ,रिद्धि ,तिमूर ,आदि है संकटग्रस्त कैटेगरी में आई है । 700 से 1800 मीटर की ऊंचाई तक पाए जाने वाले पौधे इसमें समलित है। इस अवसर पर कुलपति प्रो एनके जोशी ने कहा की पुस्तके ज्ञान का भंडार के साथ साथ शोध में मील का पत्थर होती है । फ्लोरा का प्रकाशन पर्यावरण के साथ साथ हमे क्षेत्र की पूरी जानकारी देता है जिससे शोध के नए आयाम खुलते है। पुस्तके प्रेरणा के स्त्रोत के साथ इंसान के सबसे बेहतर दोस्त है । पुस्तके ज्ञान को वितरित करते है । कार्यक्रम में डॉक्टर उमंग सैनी को सहायक निदेशक डी आई सी बनने पर बधाई दी गई ।
इस दौरान विमोचन के अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्र ,निदेशक शोध प्रो ललित तिवारी, निदेशक आई आई सी डॉक्टर सुषमा टम्टा , संयोजक उन्नत भारत डॉक्टर नीलू लोधियाल, कोऑर्डिनेटर एन एस एस डॉक्टर विजय कुमार , उप परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अशोक कुमार , खेल प्रभारी डॉक्टर संतोष कुमार , सहायक निदेशक डी आई सी डॉक्टर उमंग सैनी ,डॉक्टर दीपाक्षी जोशी ,डॉक्टर नवीन पांडे , डॉक्टर युगल जोशी, के के पांडे ,दीपक देव शामिल रहे
नैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एनके जोशी ने फ्लोरा ऑफ बेतालघाट वेस्टर्न हिमालय पुस्तक का किया विमोचन
सम्बंधित खबरें