पिथौरागढ़ ::- पेयजल और बिजली की समस्या को लेकर विण विकासखण्ड के बिषाड़ गाँव की महिलाओं ने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और बिजली, पानी जल्द बहाल करने की मांग की। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि इतनी बरसात के बावजूद उनके गांव में पेयजल की समस्या बनी हुई है साथ ही बिजली नही होने से उनका गाँव पिछले कई महीनों से अंधेरे में डूबा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में लगभग 250 परिवार निवास करते है,लेकिन पानी और बिजली की समस्या को चलते ये लोग आज भी आदिम युग मे जीने को मजबूर है।
ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी से मिले ग्रामीणों ने जल्द मांगे पूरा नही होने पर सड़को में उतरकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
