Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडबागेश्वर : पुलिस लाइन में किया गया बालीबॉल एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का...

बागेश्वर : पुलिस लाइन में किया गया बालीबॉल एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

बागेश्वर ::- पुलिस लाइन बागेश्वर में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के मनोरंजन,उत्साहवर्धन,फिट रहने के लिए किया गया बालीबॉल एवं बैडमिन्टन टूर्नामेंट का आयोजन।


पुलिस अधीक्षक बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा के निर्देशन,अध्यक्षता में एवं पुलिस उपाधीक्षक,बागेश्वर शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के उत्साहवर्धन, उत्तम स्वास्थ्य, मनोरंजन एवं अपने कर्तव्यों के साथ-साथ पुलिस जवानों को मानसिक तनाव से दूर रखने व फिट रखने के लिए गुरुवार को पुलिस लाइन बागेश्वर में बालीबॉल,बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें थाना,चौकी,पुलिस शाखाओं फायर स्टेशन द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस दौरान पुलिस लाइन बागेश्वर एवं फायर स्टेशन बागेश्वर के बीच बालीबॉल का फाइनल मैच खेला गया जिसमें फायर स्टेशन बागेश्वर टीम को विजेता एवं पुलिस लाईन की टीम को उप विजेता घोषित किया गया।
थाना कपकोट व थाना झिरौली की टीम के बीच बैडमिंटन का फाइनल मैच खेला गया जिसमें थाना कपकोट टीम को विजेता व थाना झिरौली टीम को उप विजेता घोषित किया गया।

पुलिस जवानों द्वारा काफी जोश और उत्साह के साथ खेल में प्रतिभाग किया गया।
विजेता,उपविजेता टीमों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि खेल हम सबके लिए अत्यन्त आवश्यक एवं लाभदायक है, इससे हमें जीतने की प्रेरणा मिलती है। खेल हम सभी के व्यस्त जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह हमें तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है। नियमित खेल खेलने से हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ्य रह सकते हैं। इसलिए पुलिस जवानों को भी ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं को तनाव से दूर रखने फिट व स्वस्थय रहने के लिए खेल अत्यन्त आवश्यक है इसलिए समय-समय पर पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों के उत्साहवर्धन, उत्तम स्वास्थ्य, मनोरंजन हेतु खेलों का आयोजन किया जायेगा।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा,पुलिस उपाधीक्षक, कपकोट अशोक कुमार सिंह,पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी,प्रतिसार निरीक्षक, शिवराज सिंह बिष्ट समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें