पिथौरागढ़ ::- सिरोली गांव में ततैयों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, ग्रामीणों ने वन विभाग से मांगी मदद।
कनालीछीना विकासखण्ड के सिरौली गांव में ततैयों के आतंक से ग्रामीण दहशत में, स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रवि राजेश सिरोला ने बताया कि बीते दिवस सिरोली गांव में एक व्यक्ति पर ततैयों ने हमला कर बुरी तरह से काट दिया था। जिसे घायल अवस्था में ग्रामीणों द्वारा अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ततैयों के छत्तों को नष्ट करने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार वन विभाग से संपर्क किया परंतु वन विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। जिसको लेकर के ग्रामीणों ने ततयों से निजात न मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।