Saturday, June 3, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधहल्द्वानी: पुलिस की तत्परता से टेंपो चालक से लौटाया खोया हुआ कीमत...

हल्द्वानी: पुलिस की तत्परता से टेंपो चालक से लौटाया खोया हुआ कीमत सामान आभूषण, नगदी एवं मोबाइल फोन

हल्द्वानी ::- कोतवाली हल्द्वानी में एक महिला ने तहरीर दी थी उसका पर्स टेंपो में गिर गया खो गया है जिसमें फोन के अलावा कीमती जेवर एवं पैसे आदि है। प्रार्थना पत्र के आधार पर हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा तत्काल चीता मोबाइल व कांस्टेबल इसरार नबी को सीसीटीवी कैमरे को चेक कर तत्काल टेंपो चालक का पता करने के लिए निर्देशित किया गया कोतवाली पुलिस टीम कॉन्स्टेबल इसरार नबी एवं कॉन्स्टेबल विनोद हरबोला के द्वारा कड़ी मेहनत से सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया जिसके फलस्वरुप टेंपो संख्या यूके-04टीए-7959 प्रकाश में आने पर पुलिस द्वारा टेंपो को तलाश किया गया एवं संपर्क करने के पश्चात टेंपो चालक भवान सिंह चिलवाल को कोतवाली में लाकर महिला का टैम्पो में खोया हुआ पर्स एवं समान जिसमें 01 जोड़ी सोने की बाली 01 जोड़ी चांदी की पायल 2000 नगद व 01 मोबाइल फोन बरामद कर महिला को सकुशल सुपुर्द किया गया वादिनी द्वारा नैनीताल पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें