बागेश्वर ::- शनिवार को विकास भवन सभागार में ईज ऑफ बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग पर कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें उद्यमियों को विभाग से प्राप्त स्वीकृतियों के लिए आंनलाइन प्रक्रिया को सरल बनाने पर चर्चा की गई।
विकास भवन में हुई कार्यशाला में अधिकारियों और उद्यमियों से फीडबैक भी लिए गए। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत उद्यम स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर रैकिंग का निर्धारण किया जाता है। महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल ने सिंगल विंडो सिस्टम की प्रक्रिया और विभाग की ओर से उद्यमियों को दी जा रही प्रोत्साहन सुविधा की जानकारी दी। कार्यशाला में कंसलटेंट अंकित द्विवेदी व देवश्री ने प्रस्तुतीकरण किया।
इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत समेत अनेक अधिकारी व उद्यमी मौजूद थे।