पिथौरागढ़ ::- जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जनपदभर में धूमधाम से उल्लास पूर्वक मनाया गया। जनपद में आज 75 स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्य कार्यक्रम पिथौरागढ़ स्थित रामलीला मैदान में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के योगाचार्यों द्वारा उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करवाया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, पूर्व सैनिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्कूली छात्र छात्राओं आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया! इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत ने कहा कि तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग करना जरूरी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी।

वहीं योग विधा में दक्ष विभिन्न स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा भी विभिन्न योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया!